- Hindi News
- Career
- Allahabad High Court Recruitment For 3306 Posts, Opportunity For 6th Pass To Graduates, Age Limit Is 40 Years
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर और विभिन्न ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 अक्टूबर से की जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम | पदों की संख्या |
स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिंदी | 517 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश | 66 |
जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी | 932 |
पेड अप्रेंटिस | 122 |
ड्राइवर | 30 |
ग्रुप डी (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर/चपरासी, सफाईकर्मी आदि) | 1639 |
कुल | 3306 |
आयु सीमा :
- 18 – 40 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- स्टेनोग्राफर : उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही नाइलिट (डोयेक सोसाइटी) द्वारा निर्गत सीसीसी सर्टिफिकेट और 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग।
- क्लर्क : इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स और 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग।
- ड्राइवर : 10वीं पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो।
- ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन : जूनियर हाईस्कूल और आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स।
- प्रोसेस सर्वर : 10वीं पास।
- अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश : जूनियर हाईस्कूल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या उसके समकक्ष संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स।
- चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन : जूनियर हाईस्कूल स्वीपर-कम-फर्राश : कक्षा छह पास होना चाहिए।
सैलरी :
6000 – 20200 रुपए प्रतिमाह।
फीस :
- स्टेनोग्राफर : सामान्य, ओबीसी के लिए 950 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए और एससी/एसटी के लिए 750 रुपए है।
- जूनियर असिस्टेंट : सामान्य, ओबीसी के लिए 850 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपए और एससी/एसटी के लिए 650 रुपए है।
- अन्य पद : सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए। ईडब्ल्यूएस के लिए 700 रुपए और एससी/एसटी के लिए 600 रुपए फीस होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।