Home Latest Jobs करेंट अफेयर्स 11 जनवरी: फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल लॉन्च किया

करेंट अफेयर्स 11 जनवरी: फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल लॉन्च किया

0
करेंट अफेयर्स 11 जनवरी:  फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल लॉन्च किया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi Will Participate In AI Summit To Be Held In France; UP CM Adityanath Launched ‘Kumbhwani’ FM Channel

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत साल 2026 में 28वें ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ’ (CSPOC) की मेजबानी करेगा। ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने। वहीं, जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

समिट (SUMMIT)

1. पीएम मोदी फ्रांस में होने वाले AI एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फ्रांस में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे।

10 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसकी जानकारी दी। (फाइल फोटो)

10 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसकी जानकारी दी। (फाइल फोटो)

  • फ्रांस 10-11 फरवरी को AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
  • राष्ट्रपति मैक्रों ने राजदूतों के 30वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी की घोषणा की।
  • समिट में अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों के साथ-साथ खाड़ी के देश भी शामिल होंगे।
  • इसमें अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों के साथ-साथ खाड़ी के देश भी शामिल होंगे, जिनकी AI टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट और रेगुलेशन में महत्वपूर्ण भूमिका है।

2. भारत साल 2026 में 28वें CSPOC की मेजबानी करेगा: भारत साल 2026 में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ (CSPOC) की मेजबानी करेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10 जनवरी को ग्वेर्नसे में आयोजित CSPOC की स्थाई समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान इसकी घोषणा की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10 जनवरी को ग्वेर्नसे में आयोजित CSPOC की स्थाई समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान इसकी घोषणा की।

  • इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सोशल मीडिया के उचित उपयोग पर प्रमुख जोर होगा।
  • CSPOC, इसके सदस्य देशों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेस का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • पिछले साल, लोकसभा ने सांसदों के लिए संसदीय कार्यवाही की पहुंच बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट किया था।
  • इन कटिंग-एज टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल संसद सदस्यों के लिए रिजनल लैंग्वेजे में ट्रंसलेशन उपलब्ध कराने और पार्लियामेंट्री पेपर्स को विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

3. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल का शुभारंभ किया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी को महाकुंभ 2025 के लिए ‘कुंभवाणी’ FM चैनल का शुभारंभ किया।

यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज़ पर प्रसारित होगा और महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी प्रसारित करेगा।

यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज़ पर प्रसारित होगा और महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी प्रसारित करेगा।

  • ‘कुंभवाणी’ FM चैनल शुक्रवार को प्रसार भारती के रेडियो डिवीजन आकाशवाणी द्वारा लॉन्च किया गया।
  • 103.5 मेगाहर्ट्ज़ की फ्रीक्वेंसी पर यह चैनल 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रसारित होगा।
  • इसे रोजाना सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक ऑन एयर किया जाएगा।
  • इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विशेष कार्यक्रम ‘कुंभ मंगल ध्वनि’ का भी उद्घाटन किया।
  • ऑल इंडिया रेडियो (AIR) को आकाशवाणी के नाम से भी जाना जाता है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।

ट्रम्प और उनके वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए।

ट्रम्प और उनके वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए।

  • ट्रम्प को न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट ने 10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले से जुड़े 34 आरोपों में सजा सुनाई।
  • फिलहाल, कोर्ट ने ट्रम्प को जेल न भेजकर बिना किसी शर्त बरी कर दिया है।
  • ट्रम्प को मिली ये सजा सिर्फ सांकेतिक है। मतलब, उन्हें न तो जेल होगी और न ही उन्हें कोई जुर्माना भरना पड़ेगा।
  • हालांकि, वे एक अपराधी साबित हो चुके शख्स के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेंगे।

5. अमेरिका-जापान ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए: अमेरिका और जापान ने 10 जनवरी को रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध की वजह से नए प्रतिबंधों का ऐलान किया।

अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और 180 से ज्यादा जहाजों पर बैन लगा दिया।

अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और 180 से ज्यादा जहाजों पर बैन लगा दिया।

  • इसके अलावा अमेरिका ने दो भारतीय कंपनियों, स्काईहार्ट मैनेजमेंट सर्विसेज और एविजन मैनेजमेंट सर्विसेज पर भी बैन लगाया गया है।
  • इन भारतीय कंपनियों ने रूस से लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का ट्रांसपोर्ट किया था, जो अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है।
  • वहीं, जापान ने 11 व्यक्तियों, 29 संगठनों और रूस के 3 बैंकों पर प्रतिबंध लगाए हैं।
  • इसके अलावा, रूस की मदद करने की वजह से नॉर्थ कोरिया और जॉर्जिया के एक बैंक के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है।
  • अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतें 3% तक का बढ़ गई और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई।

6. जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया: लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है।

2 साल से खाली राष्ट्रपति पद को भरने के लिए अब तक 12 बार कोशिश हो चुकी थी।

2 साल से खाली राष्ट्रपति पद को भरने के लिए अब तक 12 बार कोशिश हो चुकी थी।

  • 9 जनवरी को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी मिली है।
  • राष्ट्रपति चुने गए जोसेफ औन पांचवें सेना कमांडर थे और मार्च 2017 में वे सेना प्रमुख चुने गए थे।
  • सामान्य तौर पर लेबनान में आर्मी कमांडर या पब्लिक सर्वेंट अपने इस्तीफे के 2 साल तक राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं।
  • हालांकि औन के केस में ऐसा नहीं हुआ और राष्ट्रपति बनने तक आर्मी चीफ थे।
  • लेबनान में प्रेसिडेंट ईसाई, प्रधानमंत्री सुन्नी मुस्लिम और संसद का अध्यक्ष शिया समुदाय का प्रत्याशी होता है।
  • वहां प्रेसिडेंट के पास ही प्रधानमंत्री और कैबिनेट को चुनने या हटाने का अधिकार है।

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)

7. इनग्राम माइक्रो ने संजीब साहू को ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया: ग्लोबल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम की लीडिंग बिजनेस-टु- बिजनेस (B2B) कंपनी इनग्राम माइक्रो होल्डिंग कॉर्पोरेशन (NYSE: INGM) ने संजीव साहू को कंपनी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया।

संजीव साहू को दुनिया के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन में से एक माना जाता है।

संजीव साहू को दुनिया के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन में से एक माना जाता है।

  • साहू डिजिटल प्लेटफॉर्म इनोवेशन और बिजनेस डेवलपमेंट के लिए और ट्रांसफॉर्मेशनल अप्रोच के लिए जाना जाता है।
  • इन्हें ग्लोबल टेक्नोलॉजी आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया है। इन्हें ‘DigiGOAT’ करार दिया गया है।
  • 2024 और 2023 में, उन्हें CRN की वार्षिक शीर्ष 25 विघटनकर्ताओं (Disruptors) की लिस्ट में टॉप 5 ‘इनोवेटर्स’ में नामित किया गया था।
  • इनग्राम माइक्रो होल्डिंग कॉर्पोरेशन एक पेटेंट-पेंडिंग B2B टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है।

स्पोर्ट (SPORT)

8. तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने 11 जनवरी को फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

इससे पहले तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था।

इससे पहले तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था।

  • तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला।
  • उन्होंने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया।
  • तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के एवरेज से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे।
  • वहीं, 243 वनडे में उनके नाम पर 36.65 की औसत से 8357 रन दर्ज हैं, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक हैं।
  • तमीम ने 78 टी-20 इंटरनेशनल में 24.08 के एवरेज से 1758 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

9. वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: भारतीय पेसर वरुण एरोन ने 10 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद यह घोषणा की।

35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद यह घोषणा की।

  • एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेला था।
  • वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट (18 विकेट) और 9 वनडे (11 विकेट) खेले।
  • एरोन ने फर्स्ट क्लास करियर के 66 मैचों में 33.27 की औसत से 173 विकेट लिए।
  • वरुण ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

11 जनवरी का इतिहास:

  • 1966 की रात देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था। ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद उसी रात उनकी मृत्यु हो गयी थी।
  • 2006 में नासा ने प्लूटो की जानकारी इकट्ठा करने के लिए न्यू होराइजन्स स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया था।
  • 2000 में न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर पहला WWF रेस्टोरेंट खुला था।
  • 1987 में नारायण दत्त ओझा सुप्रीम कोर्ट के जज बनने के दो घंटे बाद रिटायर हो गए थे।
  • 1907 में पहला फिल्म रिव्यू वैराइटी मैगजीन में छपा था।

पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें:

1. करेंट अफेयर्स 10 जनवरी:27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’; मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर ‘पी. जयचंद्रन’ का निधन

27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’। रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 9 जनवरी: पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया; फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ

ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली। मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की। वहीं, वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here