Home Latest Jobs करेंट अफेयर्स 13 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘सोनमर्ग टनल’ का इनॉगरेशन किया; बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू

करेंट अफेयर्स 13 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘सोनमर्ग टनल’ का इनॉगरेशन किया; बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू

0
करेंट अफेयर्स 13 जनवरी:  पीएम मोदी ने ‘सोनमर्ग टनल’ का इनॉगरेशन किया; बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi Inaugurates ‘Sonmarg Tunnel’; 5th ASEAN Digital Ministers’ Meeting Begins In Bangkok

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘महाकुंभ 2025’ की आज से शुरूआत हुई। ISRO ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) का सफल ट्रायल किया। DRDO ने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

उद्घाटन (INAUGURATION)

1. पीएम मोदी ने सोनमर्ग टनल का इनॉगरेशन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में ‘जेड मोड़ सोनमर्ग टनल’ का उद्घाटन किया।

श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन सोनमर्ग टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी।

श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन सोनमर्ग टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी।

  • यह टनल समुद्र तल से 2600 मीटर यानी 8652 फीट की उंचाई पर बनी है।
  • बर्फबारी की वजह से श्रीनगर से सोनमर्ग हाइवे 6 महीने बंद रहता था। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • जेड मोड़ टनल 2,700 करोड़ रुपए की लागत से बनी है और इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था।
  • टनल 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत 31 टनल बनाई जा रही हैं, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं।

इवेंट (EVENT)

2. ‘महाकुंभ 2025’ की आज से शुरूआत हुई: विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ आज 13 जनवरी से शुरू हुआ।

पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज में अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई।

पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज में अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई।

  • इस साल महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहा है।
  • इस साल का महाकुंभ का आयोजन 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है।
  • पहले दिन 44 घाटों पर 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

3. बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू: बैंकॉक में आज 13 जनवरी से 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक (ADGMIN) शुरू हुई।

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री, प्रसर्ट चंतारारुआंगथोंग (Prasert Chantararuangthong) ने इसकी जानकारी दी।

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री, प्रसर्ट चंतारारुआंगथोंग (Prasert Chantararuangthong) ने इसकी जानकारी दी।

  • इस साल बैठक की थीम है- ‘सुरक्षित, अभिनव, समावेशी: आसियान के डिजिटल भविष्य को आकार देना’।
  • बैठक में क्रॉस बॉर्डर प्राइवेसी फ्रेमवर्क, डिजिटल आइडेंटिटी वैरिफिकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
  • बैठक में सभी 10 आसियान देशों सहित तिमोर-लेस्ते के प्रतिनिधि और आसियान महासचिव भाग लेंगे।
  • आसियान एक क्षेत्रीय समूह है जो आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देता है।
  • इसके 10 सदस्य देश हैं- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम।
  • इनके अलावा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूदजीलैंड सहभागी (Partner) देश हैं।
  • इसकी स्थापना अगस्त 1967 में बैंकॉक, थाईलैंड में आसियान के संस्थापकों अर्थात इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड द्वारा आसियान घोषणा (बैंकॉक घोषणा) पर हस्ताक्षर के साथ की गई थी।
  • इसकी अध्यक्षता सदस्य राष्ट्रों द्वारा अंग्रेजी के शब्दों के क्रम में वार्षिक रूप से की जाती है।

साइंस एंड टेक (SCIENCE & TECH)

4. ISRO ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) का सफल ट्रायल किया: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 12 जनवरी को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) का सफल ट्रायल किया।

ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच दूरी पहले 15 मीटर, फिर 3 मीटर तक रखी। इसके बाद दोनों सैटेलाइट को वापस सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया।

ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच दूरी पहले 15 मीटर, फिर 3 मीटर तक रखी। इसके बाद दोनों सैटेलाइट को वापस सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया।

  • डॉकिंग ट्रायल का डेटा एनालिसिस किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • स्पेडेक्स मिशन की डॉकिग दो बार टल चुकी है। पहले 7 जनवरी फिर 9 जनवरी को डॉकिंग किया जाना था।
  • ISRO ने 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से रात 10 बजे SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन लॉन्च किया था।
  • इसके तहत PSLV-C60 रॉकेट से दो स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी से 470 किमी ऊपर डिप्लॉय किए गए थे।

स्पोर्ट (SPORT)

5. जूनियर नेशनल कबड्डी में हरियाणा ने उत्तराखंड को हराया: 12 जनवरी को जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल और महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

जूनियर नेशनल कबड्डी का आयोजन उत्तराखंड में हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में हुआ।

जूनियर नेशनल कबड्डी का आयोजन उत्तराखंड में हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में हुआ।

  • फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने उत्तराखंड की टीम को 51-21 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

डिफेंस (DEFENCE)

6. DRDO ने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 11 जनवरी को सियाचिन और लद्दाख बॉर्डर पर भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की।

इसे हिमकवच नाम दिया गया है। यूनिफॉर्म ने सभी टेस्टिंग पास कर ली हैं।

इसे हिमकवच नाम दिया गया है। यूनिफॉर्म ने सभी टेस्टिंग पास कर ली हैं।

  • हिमकवच 20°C से लेकर -60°C तक के तापमान पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • हिमकवच एक क्लोदिंग सिस्टम है, जिसे कई लेयर की ड्रेसेज मिलाकर तैयार किया गया है।
  • सभी लेयर्स को गर्मी पैदा करने के लिए इन्सुलेशन सिस्टम के मुताबिक बनाया गया है।
  • हिमकवच सिस्टम को मॉड्यूलर डिजाइन किया गया है, जिसके चलते जवान इसमें मौसम के मुताबिक लेयर हटा और जोड़ सकते हैं।
  • अभी माइनस डिग्री में बॉर्डर पर तैनात सैनिक तीन लेयर वाली एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम (ECWCS) से बनी यूनिफॉर्म पहनते हैं।
  • इसे DRDO के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (DIFAS) ने डेवलप किया था।

मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)

7. अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 11 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर पतंग उड़ाकर ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव’ की शुरुआत की।

अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का आयोजन 'सावधानी और बचाव' की थीम पर आधारित है।

अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का आयोजन ‘सावधानी और बचाव’ की थीम पर आधारित है।

  • इस पतंग महोत्सव में भाग लेने के लिए 47 देशों से 143 और देश के 11 राज्यों से 52 पतंगबाज पहुंचे हैं।
  • इस महोत्सव में गुजरात के 11 शहरों से 417 पतंगबाज भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • इस साल 11 देशों के राजदूत इस महोत्सव में शामिल हुए हैं।
  • यह महोत्सव अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, धोर्डो, शिवराजपुर बीच और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सहित गुजरात के कई स्थानों पर एक साथ मनाया जा रहा है।
  • यह उत्सव 14 जनवरी तक चलेगा।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)

8. अमेरिकी पत्रिका ने नीरज को भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट घोषित किया: मशहूर अमेरिकी पत्रिका ‘ट्रैक एंड फील्ड न्यूज’ ने 11 जनवरी को भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को साल 2024 में भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट करार दिया है।

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था।

  • चोपड़ा 2023 की पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर थे।
  • उन्होंने कैरेबियन देश ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ा।
  • ट्रैक एंड फील्ड न्यूज पत्रिका 1948 से प्रकाशित हो रही है।
  • ये हर साल विश्व और अमेरिकी रैंकिंग प्रकाशित करती है।
  • नदीम इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं क्योंकि उन्होंने ओलिंपिक के अलावा केवल एक अन्य प्रतियोगिता पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लिया था, जिसमें वह चौथे स्थान पर रहे थे।

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)

9. देवजीत सैकिया BCCI के सेक्रेटरी बने: देवजीत सैकिया BCCI के सेक्रेटरी बने हैं, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया।

देवजीत (दाएं) और प्रभतेज (बाएं), दोनों 12 जनवरी को BCCI की स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) में निर्विरोध चुने गए।

देवजीत (दाएं) और प्रभतेज (बाएं), दोनों 12 जनवरी को BCCI की स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) में निर्विरोध चुने गए।

  • सैकिया और भाटिया के अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा था।
  • सैकिया ने 6 दिसंबर,2024 को पूर्व सचिव जय शाह की जगह संभाली थी। उन्हें इंटरिम सेक्रेटरी बनाया गया था।
  • जय शाह ICC के चेयरमैन बनाए गए हैं, इस वजह से उन्होंने BCCI सचिव पद छोड़ दिया था।
  • सैकिया असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं।
  • वहीं, भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं और आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

13 जनवरी का इतिहास:

  • 1949 में आज ही के दिन अंतरिक्ष में कदम रखने पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का जन्म हुआ था। अंतरिक्ष में जाने वाले राकेश शर्मा 128वें इंसान थे और पहले भारतीय थे। 1970 में शर्मा ने एयरफोर्स में बतौर पायलट ज्वाइन की।
  • 2007 में महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का 37वां अधिवेशन न्यूयार्क में हुआ था।
  • 1976 में भारत के प्रसिद्ध तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन हुआ था।
  • 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने के लिए कोलकाता में आमरण अनशन शुरू किया था।
  • 1938 में जाने-माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार का जन्‍म हुआ था।
  • 1926 में मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म हुआ था।
  • 1910 में न्यूयॉर्क में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण शुरु हुआ था। ये प्रसारण 20 किलोमीटर दूर समंदर में मौजूद जहाज पर भी सुना जा सकता था।

पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें:

करेंट अफेयर्स 11 जनवरी: फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल लॉन्च किया

भारत साल 2026 में 28वें ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ’ (CSPOC) की मेजबानी करेगा। ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने। वहीं, जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 10 जनवरी:27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’; मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर ‘पी. जयचंद्रन’ का निधन

रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here