Home Latest Jobs करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर: स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया; फोर्ब्स की टॉप 100 ताकतवर महिलाओं में 3 भारतीय

करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर: स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया; फोर्ब्स की टॉप 100 ताकतवर महिलाओं में 3 भारतीय

0
करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर:  स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया; फोर्ब्स की टॉप 100 ताकतवर महिलाओं में 3 भारतीय

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Switzerland Withdraws India’s Most Favoured Nation Status; 3 Indians In Forbes Top 100 Powerful Women

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने मुख्य-सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की। वहीं, मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया।

ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जा खत्म किया : स्विट्जरलैंड सरकार ने 13 दिसंबर को भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया। MFN के तहत वर्ल्ड ट्रे़ड ऑर्गनाइजेशन (WTO) के अंतर्गत आने वाले सभी देश एक-दूसरे को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा देते हैं। WTO संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की एक संस्था है, जिसमें 164 सदस्य देश हैं।

मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा दिए जाने के बाद बिना किसी भेदभाव के सभी देश एक दूसरे के साथ आसनी से बिजनेस कर सकते हैं।

मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा दिए जाने के बाद बिना किसी भेदभाव के सभी देश एक दूसरे के साथ आसनी से बिजनेस कर सकते हैं।

  • स्विस सरकार के इस फैसले के बाद अब वहां काम करने वाली भारतीय कंपनियों को 1 जनवरी, 2025 से 10% ज्यादा टैक्स देना होगा।
  • स्विट्जरलैंड ने डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) के तहत भारत को MNF राष्ट्र का दर्जा दिया था।
  • दो देश अपने नागरिकों और कंपनियों को डबल टैक्स से बचाने के लिए आपस में डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) करते हैं। इसके तहत कंपनियों या व्यक्तियों को उनकी सर्विसेज या प्रोडक्ट्स के लिए दो अलग देशों में टैक्स नहीं देना पड़ता।
  • 13 नवंबर को स्विट्जरलैंड की तरफ से कहा गया कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है।
  • दरअसल पिछले साल नेस्ले से जुड़े एक मामले में भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि DTAA तब तक लागू नहीं किया जा सकता जब तक कि इसे इनकम टैक्स एक्ट के तहत नोटिफाई न किया जाए।
  • इस फैसले का मतलब था कि नेस्ले जैसी कंपनियों को अपने लाभांश पर ज्यादा टैक्स देना होगा। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि विदेशी संस्थाओं में या उनके लिए काम करने वाली कंपनियों और व्यक्तियों को डबल टैक्स न देना पड़े। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया।
  • नेस्ले स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के वेवे शहर में है।

2. साउथ कोरिया में राष्ट्रपति हटाए गए : साउथ कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ 14 दिसंबर को महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद राष्ट्रपति की शक्तियां तत्काल रूप से निलंबित हो गईं। अब प्रधानमंत्री हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे।

संसद में यून के खिलाफ 204 वोट पड़े जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए। 3 सांसदों ने वोटिंग नहीं की।

संसद में यून के खिलाफ 204 वोट पड़े जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए। 3 सांसदों ने वोटिंग नहीं की।

  • राष्ट्रपति यून ने 3 दिसंबर की रात को देश में मार्शल लॉ लगा दिया था।
  • हालांकि, भारी विरोध के बाद उन्होंने 6 घंटों के भीतर ही अपना फैसला वापस ले लिया था।
  • यून के इस कदम के बाद दक्षिण कोरिया में उनका काफी विरोध हो रहा था। पिछले शनिवार को भी उन्हें हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था लेकिन ये कुछ वोटों से पारित नहीं हो पाया था।
  • महाभियोग चलाने के बाद अब प्रस्ताव को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
  • अगर 9 में से 6 जज राष्ट्रपति के खिलाफ फैसला सुनाते हैं तभी आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • महाभियोग होने के 60 दिनों के भीतर चुनाव कराने होते हैं।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री के हाथ में राष्ट्रपति की शक्तियां होती हैं।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)

3. फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 3 भारतीय शामिल: बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 13 नवंबर को साल 2024 के लिए दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की वार्षिक सूची जारी की। इसमें भारत की 3 महिलाएं शामिल हैं। लिस्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, HCL कॉर्पोरेशन की CEO रोशनी नादर मल्होत्रा और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ शामिल हैं।

फोर्ब्स ने पैसा, मीडिया, प्रभाव और प्रभाव के क्षेत्र आदि पैमानों के आधार पर रैंकिंग तय की है।

फोर्ब्स ने पैसा, मीडिया, प्रभाव और प्रभाव के क्षेत्र आदि पैमानों के आधार पर रैंकिंग तय की है।

  • इस लिस्ट में पहले स्थान पर यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन, दूसरे पर यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड और तीसरे स्थान पर इटली की प्राइम मिनिस्टर जॉर्जिया मेलोनी रहीं।
  • फोर्ब्स की सूची में 65 साल की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छठी बार जगह बनाई है। वह इस बार 28वें पायदान पर रही हैं।
  • पिछले साल वह 32वें स्थान पर थीं। 2022 में उनको 36वां स्थान मिला था।
  • सीतारमण 2019 से भारत की वित्त मंत्री और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री हैं। वह 2017 से 2019 तक 28वीं रक्षा मंत्री भी रही हैं। वह इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री हैं।
  • रोशनी नादर HCL कॉर्पोरेशन को लीड करने वाली पहली महिला हैं। ​​वह फोर्ब्स की सूची में 81वें पायदान पर हैं। 2023 में वह 60वें, 2019 में 54वें और 2020 में 55वें स्थान पर रही थीं।
  • बायोकॉन लिमिटेड की संस्थापक किरण (71) एक प्रमुख भारतीय अरबपति उद्यमी हैं। वह फोर्ब्स की लिस्ट में 82वें स्थान पर रही हैं। वह साल 2023 में 76वें और 2019 में 68वें स्थान पर थीं।
  • पिछले साल लिस्ट में जगह बनाने वाली SAIL की पहली महिला अध्यक्ष सोमा मंडल इस बार चूक गईं।
  • फोर्ब्स अमेरिकी बिजनेस पत्रिका है, जो हर साल दुनिया के ताकतवर लोगों की सूची जारी करती है।
  • पॉलिटिकल लीडर्स के लिए मैगजीन ने GDP और पॉपुलेशन, जबकि कॉर्पोरेट लीडर्स के लिए रिवेन्यू, वैलुएशन और एम्प्लॉईज की संख्या को मानक के तौर पर रखा है।

4. ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की : ब्लूमबर्ग ने 13 दिसंबर को दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की। इनकी संपत्ति इस साल 34.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार लिस्ट में सबसे ऊपर है। ये परिवार पिछले साल दूसरे नंबर पर था।

वॉल्टन परिवार की कुल नेटवर्थ 36.7 लाख करोड़ रही, जो बीते साल से 14.6 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है।

वॉल्टन परिवार की कुल नेटवर्थ 36.7 लाख करोड़ रही, जो बीते साल से 14.6 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है।

  • लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर UAE और कतर के शाही परिवार हैं।
  • 8.45 लाख करोड़ की नेटवर्थ वाला अंबानी परिवार 8वें पायदान पर हैं।
  • 3.5 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ भारत का ही मिस्त्री परिवार 23वें नंबर पर रहा। यह परिवार शापोरजी पलोनजी ग्रुप का मालिक है।
  • दुनिया के टॉप-25 सबसे अमीर परिवारों की कुल संपत्ति 211 लाख करोड़ रुपए है।
  • 70% से ज्यादा परिवार बीते कई सालों से इस सूची के टॉप-25 परिवारों में शामिल हैं।

नेशनल (NATIONAL)

5. पीएम मोदी ने मुख्य-सचिवों के चौथे राष्ट्रीय-सम्मेलन की अध्यक्षता की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, सीनियर अधिकारी और डोमेन एक्सपर्ट शामिल हो रहे हैं। इसकी थीम ‘आंत्रप्रेन्योरशिप, एम्प्लॉयमेंट और स्किलिंग को प्रमोट करना’ है।

3 दिन चलने वाले इस सम्मेलन की शुरुआत 13 दिसंबर को हुई और यह 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा।

3 दिन चलने वाले इस सम्मेलन की शुरुआत 13 दिसंबर को हुई और यह 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा।

  • मुख्य-सचिवों का राष्ट्रीय-सम्मेलन पिछले तीन सालों से आयोजित किया जा रहा है। इसका पहला सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में आयोजित किया गया था।
  • वहीं, दूसरा और तीसरा सम्मेलन क्रमशः जनवरी 2023 और दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
  • इस बार चौथे राष्ट्रीय-सम्मेलन में 6 सेक्टर्स यानी मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज, रुरल नॉन-फार्म, अर्बन, रिन्यूएबल एनर्जी और इकोनॉमी पर डिटेल्ड चर्चा की जा रही है।
  • साथ ही, इस सम्मेलन में राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज पर भी डिस्कशन होगा।
  • इस सम्मेलन में ‘विकसित भारत के लिए फ्रंटियर टेक्नोलॉजी, आर्थिक विकास केंद्र के रूप में शहरों का विकास, इन्वेस्टमेंट के लिए राज्यों में आर्थिक सुधार, और मिशन कर्मयोगी के जरिए क्षमता निर्माण’ आदि के स्पेशल सेशन ऑर्गनाइज किए जाएंगे।
  • इसके अलावा, एग्रीकल्चर में आत्मनिर्भरता, पीएम सूर्य घर और भारतीय ज्ञान परंपरा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

स्पोर्ट (SPORT)

6. मोहम्मद आमिर ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से पहली बार रिटायरमेंट लिया था।

साल 2024 में मोहम्मद आमिर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी।

साल 2024 में मोहम्मद आमिर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी।

  • आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
  • आमिर ने 62 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट लिए हैं, जबकि उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट रहा था।
  • इसके अलावा, उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए, जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए।

7. बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर बैन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 दिसंबर को बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। अब वे ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है।

37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और गेंदबाजी की थी। इस दौरान मैदानी अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया था और रिपोर्ट की थी। उस रिपोर्ट पर इंग्लिश बोर्ड ने एक्शन लिया है।

37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और गेंदबाजी की थी। इस दौरान मैदानी अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया था और रिपोर्ट की थी। उस रिपोर्ट पर इंग्लिश बोर्ड ने एक्शन लिया है।

  • शाकिल अल हसन 10 दिसंबर को लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में हुए एक टेस्ट में फेल हो गए थे।
  • निलंबन हटाने के लिए उन्हें फिर से टेस्ट देना होगा।
  • दोबारा टेस्ट के लिए शाकिब की कोहनी का फैलाव निर्धारित 15-डिग्री सीमा से कम होना चाहिए।
  • शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के सितंबर 2024 में इंडिया टूर के दौरान संन्यास का ऐलान किया था।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

14 दिसंबर का इतिहास : 1911 में आज ही के दिन नॉर्वे के रोआल्ड एमंडसन पृथ्वी के साउथ पोल (अंटार्कटिका) पहुंचे थे। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं। रोआल्ड एमंडसन और उनकी टीम ने अंटार्कटिका पहुंचकर नॉर्वे का झंडा फहराया था। एमंडसन की टीम में 3 पुरुष और 52 कुत्ते भी शामिल थे, लेकिन अंटार्कटिका तक सिर्फ 16 कुत्ते पहुंचे थे। बाकी कुत्तों को एमंडसन और उनकी टीम ने खा लिया गया था। ये टीम 19 अक्टूबर, 1911 को अंटार्कटिका के लिए निकली थी और करीब दो महीने की यात्रा के बाद वहां पहुंची। एमंडसन के बाद 1 नवंबर 1911 को नॉर्वे के ही रॉबर्ट स्कॉट की टीम भी साउथ पोल की तरफ निकली। लेकिन, उनकी टीम जब 17 जनवरी 1912 को यहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि एमंडसन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।

साउथ पोल से लौटते समय स्कॉट की मौत हो गई।

साउथ पोल से लौटते समय स्कॉट की मौत हो गई।

  • 1921 में एनी बेसेंट को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ की उपाधि दी।
  • 1946 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
  • 1995 में बोस्निया, सर्बिया और क्रोएशिया के नेताओं ने पेरिस में डेटन संधि पर हस्ताक्षर करके साढ़े तीन साल से जारी बाल्कन युद्ध को समाप्त किया था।
  • 1997 में ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती के लिए विश्व के सभी देश सहमत हुए थे।
  • 2000 में जॉर्ज वॉकर बुश अमेरिका के 43 वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • 2003 में मैक्सिको के मेरिदा में पहले भ्रष्टाचार निरोधक समझौते पर 73 देशों ने हस्ताक्षर किए।

पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर: पीएम मोदी ने 5,700 करोड़ के167 प्रोजेक्ट शुरू किए; रक्षा मंत्रालय और HAL में 13,500 करोड़ की डील

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया। बृहस्पति के उपग्रह चंद्रमा पर फटा ज्वालामुखी। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर: गुकेश डी बने वर्ल्ड चेस चैंपियन; ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल कैबिनेट से मंजूर; ट्रम्प TIME के ‘पर्सन ऑफ द इयर’

इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ शुरू होंगे। वहीं, ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF)’ ने अपनी सलाना रिपोर्ट में बताया कि साल 2024 में पूरी दुनिया में 54 पत्रकार मारे गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here