- Hindi News
- Career
- Finance Minister Meets President Of Uzbekistan Shavkat Mirziyoyev; ‘Hurun India Under 35’ List Released
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रांस की DASSAULT एविएशन भारत में अपनी सहायक कंपनी खोलेगी। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। वहीं, पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई।
आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…
रैंकिंग (RANKING)
1. हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट जारी की : हुरुन इंडिया ने साल 2024 के लिए हुरुन इंडिया अंडर 35 की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में ईशा अंबानी और परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला के रूप में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 35 साल के कम उम्र के 150 आंत्रप्रेन्योर को शामिल किया गया है।
गुरुवार, 26 सितंबर को ‘हुरुन इंडिया अंडर 35’ लिस्ट जारी हुई।
- ईशा रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी हैं। परिता पारेख टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉडल की फाउंडर हैं।
- इस लिस्ट में फिजिक्स वाला के फाउंडर और टीचर अलख पांडे भी शामिल हैं।
- शेयरचैट के अंकुश सचदेवा और रिलायंस जियो के आकाश अंबानी (31 साल) को सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के तौर पर शामिल किया गया है।
- हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट में शामिल 82% आंत्रप्रेन्योर सेल्फमेड हैं।
- लिस्ट में अनेरी पटेल, अनीशा तिवारी और अंजलि मर्चेंट समेत 7 अन्य महिला आंत्रप्रेन्योर शामिल हैं, जिनकी उम्र 33 या 34 साल है।
- ये सभी अपने फैमिली बिजनेस को जारी रखने वाली वुमन लीडर्स में टॉप पर हैं।
- ट्राया हेल्थ की मालकिन 34 साल की सलोनी आनंद भी लिस्ट में हैं।
- इसके अलावा, मामा अर्थ की ओनर गजल अलघ का भी नाम लिस्ट में है।
- बेंगलुरु से सबसे ज्यादा 29 और मुंबई से 26 लोग हैं।
- फाइनेंस सेक्टर से सबसे ज्यादा 21 और सॉफ्टवेयर और सर्विस सेक्टर से 14 आंत्रप्रेन्योर हैं।
- भारत के स्टार्टअप सर्विस सेक्टर से जुड़े 59% आंत्रप्रेन्योर का नाम है।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
2. वित्त मंत्री ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 25 सितंबर को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। इस दौरान फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी और क्लाइमेट एक्शन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण समरकंद में आयोजित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
- दोनों की मुलाकात एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 9वीं वार्षिक बैठक के दौरान हुई।
- भारत और उज्बेकिस्तान के बीच पर्यटन लगातार बढ़ रहा है।
- ऐसे में फिनटेक में सहयोग और क्रॉस बॉर्डर रियल टाइम पेमेंट सिस्टम पर चर्चा से स्टूडेंट्स, टूरिस्ट और बिजनेसे सभी को फायदा होगा।
- एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक-आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है।
- इसकी स्थापना ‘AIIB आर्टिकल्स ऑफ एग्रीमेंट’ (25 दिसंबर, 2015 से लागू) नामक एक बहुपक्षीय समझौते के जरिए की गई है। इसके 57 संस्थापक सदस्य थे।
- इसका मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है और जनवरी 2016 में इसका परिचालन शुरू हुआ।
- AIIB के 109 सदस्य हैं, जिसमें 96 पूर्ण सदस्य और 13 संभावित सदस्य शामिल हैं।
नेशनल (NATIONAL)
3. फ्रांस की DASSAULT एविएशन भारत में अपनी सहायक कंपनी खोलेगी : 25 सितंबर को फ्रांस की DASSAULT एविएशन ने भारत में DASSAULT एविएशन मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल इंडिया (DAMROI) को स्थापित करने की घोषणा की है। इसे भारतीय वायु सेना में फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया जाएगा।
DASSAULT एविएशन मेंटेनेंस रिपेयर एंड ओवरहाल इंडिया (DAMROI) को नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा।
- यह विशेष रूप से इसकी सैन्य गतिविधियों के मेंटेनेंस, रिपेयर और (MRO) के लिए समर्पित होगी।
- नई भारतीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय नागरिक और भारत में DASSAULT के पुराने प्रतिनिधि पोसिना वेंकट राव होंगे।
- इसके अलावा, भारतीय नौसेना के साथ 26 राफेल-एम, मरीन वैरिएंट के डील की बातचीत अंतिम चरण में है।
अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
4. MP के 28वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस कैत : 25 सितंबर को जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने मध्यप्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उनको शपथ दिलाई। जस्टिस कैत हरियाणा में कैथल जिले के रहने वाले हैं।
जस्टिस कैत इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर जस्टिस के पद पर थे।
- मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस के तौर पर उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा।
- सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 सितंबर को उनके नाम की मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस पद के लिए सिफारिश की थी।
- चीफ जस्टिस का पद 24 मई 2024 से खाली है।
- जस्टिस रवि मलिमठ के रिटायर होने के बाद पहले जस्टिस शील नागू, फिर जस्टिस संजीव सचदेवा एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे।
- जुलाई 2024 में कॉलेजियम ने जस्टिस जीएस संधूवालिया को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी।
- बाद में इसे संशोधित कर जस्टिस कैत के नाम की अनुशंसा की गई।
- जस्टिस सुरेश कुमार कैत का जन्म 24 मई 1963 को कैथल के काकौत गांव में हुआ था।
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की।
- ग्रेजुएशन के दौरान वे एनएसएस में यूनिट लीडर के रूप में चुने गए थे और छात्र संघ के संयुक्त सचिव भी रहे।
- 1989 में उन्होंने वकील के तौर पर पंजीकृत कराया था।
- उन्हें वर्ष 2004 में केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया गया।
- वे यूपीएससी और रेलवे के पैनल वकील रह चुके हैं।
- 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्ति के बाद 2013 में प्रमोशन पाकर परमानेंट जज बने।
- जस्टिस सुरेश कुमार कैत दिल्ली के जामिया हिंसा और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर चुके हैं।
- फैसलों में उनके निष्पक्ष और संतुलित दृष्टिकोण की सराहना की जाती है।
5. झारखंड के चीफ जस्टिस बने एमएस रामचंद्र राव : 25 सितंबर को जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। वे राज्य के 16वें चीफ जस्टिस बने।
25 सितंबर को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने एमएस रामचंद्र राव को शपथ दिलाई।
- केंद्र सरकार ने शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में उनकी अधिसूचना जारी की थी।
- झारखंड में 19 दिसंबर 2023 से चीफ जस्टिस का पद खाली था।
- जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे थे।
- झारखंड के नए चीफ जस्टिस का पूरा नाम ममिदान्ना सत्या रत्ना रामचंद्र राव है।
- न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को साल 2012 में 29 जून को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया था।
- इसके बाद वर्ष 2021 में 31 अगस्त को वे तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त हुए।
- जस्टिस एमएस रामचंद्र राव लॉ की पढ़ाई में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं।
- उन्होंने साल 1989 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से एलएलबी पास किया है।
- इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने के लिए सीवीएसएस आचार्युलु गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था।
- उन्होंने साल 1991 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की।
- न्यायमूर्ति राव के पास सिविल लॉ, मध्यस्थता, कंपनी लॉ, प्रशासनिक और संवैधानिक कानून, श्रम और सेवा कानून के क्षेत्र में वकालत का अनुभव है।
नेशनल (NATIONAL)
6. पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल : पैरासिटामोल सहित 53 दवाइयां भारत के ड्रग रेगुलेटर की ओर से किए गए क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने 25 सितंबर को इसकी लिस्ट जारी की है।
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी नई मंथली ड्रग अलर्ट लिस्ट में 53 दवाओं के लिए टनॉट ऑफ स्टैंडर्ड कालिटी (NSQ) अलर्ट जारी किया है।
- NSQ अलर्ट स्टेट ड्रग ऑफिसर्स की ओर से की जाने वाली रैंडम मंथली सैंपलिंग से जनरेट होते हैं।
- विटामिन C और D3 टैबलेट शेल्कल, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासिटामोल टैबलेट IP 500 mg, एंटी डायबिटिक दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन समेत कई अन्य दवाएं उन 53 सबसे अधिक बिकने वाली दवाओं में शामिल हैं।
- बैन की गई दवाओं की लिस्ट में दौरे और एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टी विटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी हैं।
- ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, अल्केम लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं।
- पेट के इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी इस जांच में फेल हो गई है, जिसे हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है।
- इसी तरह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी जांच में असफल रहीं।
- CDSCO ने 53 दवाओं की क्वालिटी टेस्ट किया था, लेकिन 48 दवाओं की ही सूची जारी की।
- क्योंकि 53 में से 5 दवाइयां बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि ये उनकी मेडिसिन नहीं हैं, बल्कि मार्केट में उनके नाम से नकली दवाइयां बेची जा रही हैं।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
26 सितंबर का इतिहास : 1923 में आज ही के दिन फिल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद का जन्म हुआ था। वे हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टार थे, जिनकी लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थी। लाहौर से ग्रेजुएशन करने के बाद 1943 में जेब में 30 रुपए लेकर देव आनंद बॉम्बे आए और फिर सुपरस्टार बन गए। 3 दिसंबर, 2011 को उनका निधन हो गया था।
1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘गाइड’ देव आनंद के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में एक थी।
- 2011 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने “स्वच्छ विकास तंत्र” योजना के तहत ग्रीन हाउस गैस में कमी लाने के लिए दिल्ली मेट्रो को दुनिया का पहला “कार्बन क्रेडिट” दिया था।
- 2011 में आज ही के दिन सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने 2015 के चुनाव में महिलाओं के मतदान करने और शूरा परिषद में शामिल होने की अनुमति देने की घोषणा की थी।
- 2004 में आज ही के दिन अमेरिका ने असैनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया था।
- 1984 में आज ही के दिन यूनाइटेड किंगडम हांगकांग को चीन के हवाले करने के लिए सहमत हुआ था।
- 1960 में आज ही के दिन अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों जॉन एफ कैनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच बहस का पहली बार टीवी पर प्रसारण हुआ था।
- 1950 में आज ही के दिन इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की थी।
- 1872 में 26 सितंबर को ही न्यूयॉर्क सिटी में पहला मंदिर बना था।