Thursday, November 21, 2024
HomeLatest Jobsजॉब & एजुकेशन बुलेटिन: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में ऑफिसर की 7401 भर्ती...

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में ऑफिसर की 7401 भर्ती निकलीं; कांस्‍टेबल की 2030 वैकेंसी के आवेदन का आखिरी मौका


  • Hindi News
  • Career
  • 7401 Officers Vacancies Announced In Health Department; Last Chance To Apply For 2030 Constable Vacancies

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में निकली 7 हजार से ज्‍यादा भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी के बारे में और टॉप स्टोरी में बताएंगे JEE Main सेशन 1 का पूरा शेड्यूल।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे।​​​​​​

29 अक्टूबर को पीएम मोदी ने देश की 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे। ये एस्पिरेंट अब रेवेन्यू डिपार्टमेंट, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जैसे मंत्रालयों और विभागों में नौकरी पाएंगे। अब तक आयोजित कुल 13 रोजगार मेलों में 8.50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

2. पीएम मोदी ने देश की पहली एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ की शुरूआत की।

29 अक्टूबर को पीएम मोदी ने AIIMS ऋषिकेश से देश की पहली एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ की शुरूआत की। पीएम ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आर्युवेद से वर्चुअली 18 राज्‍यों में 12,850 करोड़ रुपए के प्रोजेक्‍ट्स लॉन्‍च किए। अब PM-JAY योजना के तहत 70 साल से ज्‍यादा उम्र के हर व्‍यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। हालांकि, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल इस योजना में शामिल नहीं हैं।

देश की पहली एयर एंबुलेंस सर्विस 'संजीवनी' एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई।

देश की पहली एयर एंबुलेंस सर्विस ‘संजीवनी’ एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

​​​​​​​1. ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल के 2,030 पदों पर भर्ती के आवेदन की कल लास्‍ट डेट

ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल के 2030 पदों पर भर्ती के आवेदन की कल लास्‍ट डेट है। 18 से 23 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स कल 30 अक्‍टूबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेलेक्‍टेड कैंडिडेट्स को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स odishapolice.gov.in पर अप्‍लाई कर सकते हैं।

2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी में हेल्‍थ ऑफिसर के 7,401 पदों पर भर्ती

NHM यूपी ने हेल्‍थ ऑफिसर के 7,401 पदों पर भर्ती निकाली है। 21 से 40 साल तक के BSc. नर्सिंग कर चुके कैंडिडेट्स 17 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेलेक्‍टेड कैंडिडेट्स को 25,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स upnrhm.gov.in पर अप्‍लाई कर सकते हैं।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. JEE मेन्स 2025 की डेट्स जारी​​​​​​​

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE मेन्स 2025 की डेट्स जारी कर दी हैं। JEE Mains सेशन 1 एग्‍जाम 22 से 31 जनवरी 2025 तक होगा। इसके रिजल्‍ट 12 फरवरी 2025 को जारी होंगे। एग्‍जाम के रजिस्‍ट्रेशन 28 अक्‍टूबर से 22 नवंबर 2024 तक होंगे। कैंडिडेट्स jeemain.nta.nic.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।

2. GATE 2025 एग्‍जाम के लिए मॉक टेस्‍ट लिंक एक्टिव

GATE 2025 एग्‍जाम के लिए मॉक टेस्‍ट लिंक एक्टिव हो गया है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे gate2025.iitr.ac.in पर विजिट कर 38 सब्‍जेक्‍ट्स के लिए मॉक टेस्‍ट प्रैक्टिस कर सकते हैं। GATE 2025 एग्‍जाम 1,2, 15, और 16 फरवरी को होना है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments