Home Latest Jobs टायसन से जीते पॉल डिज्नी सीरीज से निकाले गए: पहला बॉक्सिंग मैच यूट्यूबर दोस्त से जीते; सिर्फ 4 साल में 10 दिग्गज बॉक्सर्स को हराया

टायसन से जीते पॉल डिज्नी सीरीज से निकाले गए: पहला बॉक्सिंग मैच यूट्यूबर दोस्त से जीते; सिर्फ 4 साल में 10 दिग्गज बॉक्सर्स को हराया

0
टायसन से जीते पॉल डिज्नी सीरीज से निकाले गए:  पहला बॉक्सिंग मैच यूट्यूबर दोस्त से जीते; सिर्फ 4 साल में 10 दिग्गज बॉक्सर्स को हराया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Youtuber Turned Boxer Paul Won Against Tyson; Removed From Disney Tommy Fury Jake Paul | Mike Tyson

10 घंटे पहलेलेखक: शिवेंद्र गौरव

  • कॉपी लिंक
QuoteImage

लोग मेरी लगातार हो रही तरक्की पसंद कर रहे हैं। मैं लंबे वक़्त तक इस खेल में रहूंगा। यह मेरी नियति है। यही मेरा प्यार है। मैं खेल को बदल दूंगा। मैं वर्ल्ड चैंपियन बनूंगा।

QuoteImage

ये कहना है हाल ही में दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को हराने वाले जेक पॉल का।

पूरा नाम जेक जोसेफ पॉल। सिर्फ 4 साल पहले यूट्यूबर से बॉक्सर बने 27 साल के पॉल ने दुनिया भर के दिग्गज पेशेवर बॉक्सर्स को पीछे छोड़ दिया है।

शॉर्ट वीडियोज से मशहूर हुए पॉल, पड़ोसियों की शिकायत के बाद डिज्नी ने शो से निकाला

पॉल की पैदाइश अमेरिका के क्लीवलैंड , ओहियो की है। 17 जनवरी, 1997 को एक ईसाई परिवार में जन्मे पॉल ने सिर्फ दस साल की उम्र में ही वीडियो बनाने शुरू कर दिए थे। जेक पॉल के बड़े भाई लोगन पॉल भी एक यूट्यूबर हैं।

सितंबर 2013 में जेक ने वाइन पर वीडियो पोस्ट करने से अपनी ऑनलाइन जर्नी शुरू की। वाइन एक अमेरिकी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म हुआ करता था। जब वाइन को ट्विटर (अब X) ने खरीदा तब तक पॉल, वाइन पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर बटोर चुके थे।

जैक के शुरुआती ऑनलाइन वीडियोज में मजाकिया कॉन्टेंट ज्यादा है।

जैक के शुरुआती ऑनलाइन वीडियोज में मजाकिया कॉन्टेंट ज्यादा है।

इसके बाद 15 मई 2014 को पॉल ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। इस पर प्रैंक, तरह-तरह की कंट्रोवर्सी और हिप-हॉप म्यूजिक से जुड़ा कॉन्टेंट डालते थे।

यूट्यूब पर शोहरत मिली तो पॉल को डिज्नी चैनल की सीरीज बिजार्डवर्क में मौका मिला। इसमें पॉल के किरदार को कुछ चैंलेज दिए जाते थे, पॉल को इन्हें पूरा करना होता था। जुलाई 2017 में पॉल को बिजार्डवर्क के दूसरे सीजन के बीच से निकाल दिया गया।

असल में पॉल के पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि पॉल के घर में पार्टी के दौरान बहुत शोर होता है, घर के बाहर उनके फॉलोअर्स की भीड़ लगी रहती थी। ये खबर न्यूज चैनल्स में चली, जिसके बाद डिज्नी ने पॉल को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बिजार्डवर्क के सेट पर अपने भाई लोगन (बाएं) के साथ जेक पॉल (फोटो सोर्स- डिज्नी चैनल)

बिजार्डवर्क के सेट पर अपने भाई लोगन (बाएं) के साथ जेक पॉल (फोटो सोर्स- डिज्नी चैनल)

रैप सॉन्ग से कमाई, ग्र्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वीडियो हटाए

हालांकि इस समय तक पॉल यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके थे। तब उन्होंने ट्विटर पर बस इतना बताया कि अब वो खुद के ब्रांड और यूट्यूब चैनल पर फोकस करेंगे।

इसके बाद पॉल ने एक मीडिया कंपनी बनाई। बड़ा इन्वेस्टमेंट जुटाया और मई 2017 में यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया। इसका नाम था- ‘इट्स एवरीडे ब्रो।’ इसे एक महीने के अंदर 7 करोड़ लोगों ने देखा।

ये यूट्यूब का तीसरा सबसे ज्यादा नापंसद किया जाने वाला वीडियो था। इसके बाद एक के बाद एक कई गाने रिलीज हुए। हालांकि सब गाने किसी न किसी वजह से यूट्यूब से हटा लिए गए। एक वजह थी-2018 में उनका उनकी गर्लफ्रेंड एरिका कोस्टेल के साथ ब्रेकअप।

एरिका, पॉल के कई गानों में भी शामिल थीं।

एरिका, पॉल के कई गानों में भी शामिल थीं।

इसके बाद पॉल ने इट्स एवरीडे ब्रो के रीमेक के अलावा और कई गाने रिलीज किए। कई गाने बड़े हिट भी हुए। लेकिन इस दौरान धीरे-धीरे पॉल की टीम के सभी 10 लोग टीम से चले गए।

हालांकि, इससे पॉल की तरक्की पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा था। 2018 में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में पॉल दूसरे नंबर पर थे। बाद के सालों में भी पॉल ने दीज डेज, 23 और डमी जैसे अच्छे गाने दिए।

फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में पॉल का नाम बरकरार रहा। इस बीच पॉल बॉक्सिंग में हाथ आजमाना शुरू कर चुके थे।

यूट्यूबर से बिजनेसमैन बने, पहला बॉक्सिंग मैच यूट्यूबर के साथ लड़ा

2021 में पॉल ने आंत्रप्रेंयोर जॉफरी वू के साथ मिलकर एंटी फंड नाम की वेंचर कैपिटल फर्म शुरू की। इस फर्म ने स्पोर्ट्स गैम्बलिंग कंपनी सिंपलबेट में निवेश किया। बाद में सिपलबेट के मालिक जॉय लेवी के साथ मिलकर मोबाइल बेटिंग कंपनी बेटर भी शुरू की।

2022 में डिफेंस टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी एंडुरिल इंडस्ट्रीज में इंवेस्ट किया। इसी दौरान पॉल ने दिग्गज बॉक्सर अमांडा सेरानो के साथ एक प्रमोशनल डील की। साथ ही बॉक्सिंग बुलीज नाम का एक ऑर्गनाइजेशन शुरू किया। बाद के सालों में उन्होंने कई और बड़े निवेश किए।

इस सबके दौरान पॉल प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू कर चुके थे। 25 अगस्त 2018 को ब्रिटिश यूट्यूबर डेजी ओलाटुंजी के साथ पॉल ने पहला बॉक्सिंग मैच लड़ा और जीत हासिल की थी।

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 4 सालों में 11 मैच जीते, सिर्फ 1 में हार हुई

2020 में पॉल ने एनएसनगिब के साथ पहला प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच लड़ा। पॉल ने पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट के जरिए एनएसनगिब को हराया। इसके बाद उन्होंने पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी नैट रॉबिन्सन, बेन एस्क्रेन , टायरॉन वुडली और एंडरसन सिल्वा जैसे नामी बॉक्सर्स को हराया।

पॉल (दाएं) का पहला प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच जिसमें एनएसनगिब की हार हुई।

पॉल (दाएं) का पहला प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच जिसमें एनएसनगिब की हार हुई।

फरवरी 2023 में पॉल को टॉमी फ्यूरी से हार मिली। इसके बाद उन्होंने नैट डियाज , आंद्रे अगस्त, रयान बॉरलैंड और माइक पेरी को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा।

अब माइक टायसन के खिलाफ पॉल की जीत, अमेरिकी बॉक्सिंग इतिहास की सबसे बड़ी घटना के तौर पर दर्ज हो गई है।

टॉमी फ्यूरी से मिली हार के अलावा बीते चार सालों में 11 प्रोफेशनल फाइट्स लड़ने वाले पॉल एक भी बार नहीं हारे। उन्होंने बॉक्सिंग से खूब पैसे भी कमाए। मई 2022 में पॉल को फोर्ब्स की सबसे ज्यादा पेमेंट वाले एथलीटों की लिस्ट में शामिल किया गया।

26 फरवरी 2023 को सऊदी अरब में टॉमी फ्यूरी (बाएं) ने पॉल को हराया।

26 फरवरी 2023 को सऊदी अरब में टॉमी फ्यूरी (बाएं) ने पॉल को हराया।

पॉल ने कई मौकों पर कहा है कि वह बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। शुरुआती एक से दो सालों में उनका मजाक बनाया गया। कहा गया कि एक यूट्यूबर से पहला मुकाबला जीतने वाला यूट्यूबर पेशेवर मुक्केबाजों के सामने नहीं टिकेगा।

हालांकि उनकी कुछ शानदार जीतों के बाद लोगों का उन्हें लेकर नजरिया बदलने लगा। पॉल के साथ जुड़े कुछ विवादों के चलते भी उन्हें सीरियस बॉक्सर नहीं माना गया।

नवंबर 2023 में मीडिया से बात करते हुए पॉल ने कहा,

QuoteImage

मैं बस एक युवा बॉक्सर हूं जो वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता है। पहले मेरा सफ़र बिजनेस का था, लेकिन अब मैं ट्रेडीशनल बॉक्सिंग के रास्ते पर हूं। मैं वर्ल्ड चैंपियन बनूंगा।

QuoteImage

माइक को हराने के बाद पॉल ने बॉक्सिंग चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर को चैलेंज किया है।

ये खबरें भी पढ़ें…

नारायण मूर्ति- ‘14 घंटे काम देश के लिए जरूरी’:मोदी के 100 घंटे काम का हवाला; क्या ज्यादा काम से विकसित होते हैं देश

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक बार फिर दिन में 14 घंटे काम करने की वकालत की है। एक समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोगों को काम के प्रति रवैया बदलना चाहिए। इसके बाद एक बार फिर भारत के वर्क कल्चर को लेकर बहस शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here