- Hindi News
- Career
- Reliance Digital Has Released A Vacancy For The Post Of Store Manager, Annual Salary Can Be Up To 9 Lakhs
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
Reliance Digital ने स्टोर मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर काम करने वाले कैंडिडेट्स को स्टोर के प्रॉफिट और लॉस के मैनेजमेंट के साथ ही कस्टमर सर्विस और स्टोर में काम कर रहे एम्प्लॉई को मोटिवेट करना होगा।
डिपार्टमेंट :
- रिटेल स्टोर
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- कस्टमर्स के साथ लंबे समय तक के लिए रिलेशन डेवलप करना।
- सेल्स एम्प्लॉई की स्क्रीनिंग, ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट करना।
- कस्टमर्स और कंपनी के प्रोडक्टस की जानकारी रखना और उन्हें पर्चेज के लिए इनकरेज करना शामिल है।
- कस्टमर्स के सवालों का जवाब देना और जरूरत पड़ने पर उनकी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना।
- कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी रखना।
- प्रोडक्ट की क्वालिटी, प्रॉफिट, कमियों को मार्केट के मुताबिक एनालाइज करना।
- नए कस्टमर्स के साथ मीटिंग करना।
- सेल्स टार्गेट्स को पूरा करना।
- नए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/मैनेजमेंट या मार्केटिंग से जुड़ी फील्ड में बैचलर डिग्री हो।
- 2-5 साल तक का वर्क एक्सपीरियंस।
प्रोफेशनल स्किल :
- सेल्स एक्सपीरियंस।
- सेल्स स्ट्रेटजी का नॉलेज हो।
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स हो।
- अच्छा कम्युनिकेशन स्किल हो।
- अच्छा बिजनेस सेंस और प्रोफेशनल मैनर हो।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- Reliance की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक स्टोर मैनेजर की एनुअल सैलरी 6 लाख से 9 लाख तक है।
जॉब लोकेशन :
- अहमदाबाद के गुजरात शहर के लिए निकाली गई है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
रिलायंस रिटेल भारत का सबसे बड़ा, सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है। इसमें डिजिटल और नए कॉमर्शियल प्लेटफॉर्म्स के जरिए से अलग-अलग तरह के चैनल शामिल हैं। भारत में 2006 में रिटेल सेक्टर से इसकी शुरुआत की गई थी। आज, रिलायंस रिटेल देश भर में 193 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स को सर्विस देता है।
ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…
IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली; 2 साल एक्सपीरियंस जरूरी, जॉब लोकेशन राजस्थान
IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर (Car Loan) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को तय किए गए एरिया मार्केट में लोन सोर्स करना होगा। पूरी खबर पढ़ें
सरकारी नौकरी की खबरें भी पढ़ें..
बीपीएससी 70वीं भर्ती के लिए वैकेंसी और आवेदन की तारीख बढ़ी ; लास्ट डेट 4 नवंबर, 2027 पदों पर भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आवेदन की आखिरी तारीख को आगे के लिए बढ़ा कर 4 नवंबर कर दिया है। इसके अलावा आयोग ने पदों की संख्या को भी बढ़ाया है। अब यह भर्ती 24 विभागों के बजाय 27 विभागों में 2027 पदों पर की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें